Delhi Blast के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट 2, 3 फिर से खुले, DMRC ने दी जानकारी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके के बाद सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कड़े कदम उठाए थे. घटना के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था, जिसे अब फिर से खोल दिया गया है. डीएमआरसी की ओर से शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी गई.

DMRC ने दी जानकारी (Delhi Blast)

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सेवा अपडेट: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं.” इससे पहले, डीएमआरसी ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में बताया था कि लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. डीएमआरसी ने पोस्ट में लिखा था, “सेवा अपडेट, सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं.”

गेट नंबर-1 के बाहर हुआ था धमाका

गौरतलब है कि बीते सोमवार वॉयलेट लाइन पर स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर एक कार में तेज धमाका हुआ था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. यह धमाका इतना जोरदार था कि मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए. घटना के तुरंत बाद आसपास स्थित मेट्रो स्टेशनों पर भी एहतियातन कुछ समय के लिए एंट्री रोक दी गई थी.

पूरे इलाके में बढ़ा दी गई है निगरानी

जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में कड़ी निगरानी बढ़ा दी है. सभी मुख्य मार्गों, बाजारों और मेट्रो कॉरिडोर को सीसीटीवी कैमरों के जरिए रियल टाइम मॉनिटर किया जा रहा है. कंट्रोल रूम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियां करीबी नजर रख रही हैं. पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने की कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट मामले में बडी कार्रवाई, तीन डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द, जांच में मिली थी संलिप्तता

Latest News

आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लवादी हमले के बाद पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने एक युवक और एक किशोर को पकड़ा

Ireland: आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लवादी हमले के बाद पहली गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एक पुरुष और...

More Articles Like This

Exit mobile version