Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद देशभर में आयोजित की जा रही तिरंगा यात्रा को सेना के सम्मान में पूरा देश की एकजुटता करार दिया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, पहलगाम की भयावह घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश स्पष्ट था कि आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य के पीछे हर आतंकी को अकल्पनीय सजा मिलेगी. इसके बाद, वीर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसने भारत के 140 करोड़ लोगों को सेना के प्रति अपार गर्व और सम्मान से भर दिया.
भारत के सामने पाकिस्तान को टेकने पड़े घुटने
सभी जातियों, भाषाओं, वर्गों, क्षेत्रों और राजनीतिक मान्यताओं के लोग भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करने के लिए एक साथ आए हैं. मंत्री शेखावत कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जिस तरीके से भारत की सीमाओं पर हमला करने का प्रयास किया और जिस तरीके से भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, उसके बाद पाकिस्तान को भारत के सामने घुटने टेकने पड़े. पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की. सीजफायर के लिए डीजीएमओ से संपर्क किया। इन सभी घटनाक्रम के बाद जो भारत को 2014 से पहले की तरह कमजोर समझ रहे थे, उन्हें अब भारतीय सैन्य शक्ति का आभास हो गया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद 140 करोड़ लोग भारी उत्साह के साथ लबरेज हैं.
तहत देशभर में हो रहा तिरंगा यात्रा का आगाज
इसी के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा का आगाज हो रहा है। तिरंगा यात्रा में शामिल होकर लोग अपनी ओर से सेना के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं. जोधपुर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है. मुझे विश्वास है कि यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी. शेखावत ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ राजस्थान के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश को संदेश देने का काम करेगा. पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 से अधिक स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान सेना के रिटायर कर्मचारियों से बातचीत करेंगे.