गोंडा: यूपी के गोंडा से दुखद खबर सामने आई है. यहां मिट्टी खुदाई से बना गड्ढा तीन बच्चों के लिए काल बन गया. गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
ये बच्चे गए थे नहाने
मिला जानकारी के अनुसार, गोंदा के डेहरास के आहेट गांव निवासी रामनरेश का दस वर्षीय पुत्र राज, उनके भाई दयाशंकर का दस वर्षीय पुत्र राजन, गांव की चंदन देवी का नौ वर्षीय पुत्र राजबाबू निगम और आकाश रविवार की दोपहर में घर से 200 मीटर दूर स्थित मिट्टी खुदाई के बाद बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे.
नहाते समय पानी भरे गड्ढे में तीनों बच्चे
गहराई का अंदाजा न होने से नहाने के दौरान राज, राजन और राजबाबू डूब गए. घटना के बाद आकाश दौड़कर घर पहुंचा और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. इस पर बच्चों के परिजनों के साथ ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने पानी में बच्चों की तलाश शुरु की. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों का शव बरामद किया गया.
शवों पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे परिजन
शवों पर नजर पड़ते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. मृतक राज तीन भाइयों में सबसे छोटा था और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था. राजन भी तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह भी राज के साथ ही कक्षा पांच में पढ़ता था. मृतक राजन के पिता दयाशंकर की करीब चार वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.
घटना से शोक में डूबे गांववासी
राजबाबू चार भाइयों में सबसे छोटा था और ही गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था. राजबाबू के पिता जिलेदार की भी पांच वर्ष पहले बीमारी से निधन हो चुका है. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांववासी शोक में डूब गए है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि कई लोगों ने गांव के पास ही खाली पड़ी भूमि से मिट्टी निकलवा ली थी. मिट्टी खुदाई की वजह से गड्ढा हो गया. दो दिन पहले गड्ढे में नहर का पानी आ गया था. बताया जाता है कि घर में महिलाएं घरेलू काम में व्यस्त थी. पुरुष बाहर मजदूरी करने गए थे. दोपहर में मौका पाकर बच्चे नहाने के लिए चले गए और गड्ढे में डूब कर उनकी मौत हो गई. फिलहांल, पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना की संबंध में जानकारी लेते हुए घटना की जांच में जुटी हैं.