बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रेलिंग तोड़ नीचे गि‍री, 2 की मौत, 50 का इलाज जारी

Must Read

Agra-Lucknow Express:- बिहार के इटावा जिले में मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी. बता दें कि इस हादसे में 52 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, सभी को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया. इस घटना के दौरान  दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

बता दें कि बिहार के मधुबनी से दिल्ली के लिए लगभग 70 सवारी लेकर डबल डेकर बस निकली थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 103 पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी. इस घटना के दौरान हादसा होते ही चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची.

हादसे में दो की मौत और 50 का इलाज जारी

इस घटना के दौरान पुलिस की टीम ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला. बता दें कि इस हादसे में घायल 52 लोगों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया. यहां सहीना (20) निवासी बरदाहा गांव, थाना जलेसर, जिला मोहतारी, नेपाल, मनोज कुमार (59) निवासी रामपुर डीह, दरभंगा बिहार को मृत घोषित कर दिया. अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- कंगाल पाकिस्तान को मिलेंगे 544 मिलियन डॉलर, World Bank ने दिया अप्रूवल

Latest News

भारत ने UN में शहबाज शरीफ के दावों पर पाकिस्तान को जमकर धोया, कहा- ‘तबाह हुए रनवे…’

India-Pakistan : वर्तमान में भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कश्मीर और सिंधु...

More Articles Like This