वित्तीय संकट में एयर इंडिया! टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस से मांगी 1 अरब डॉलर की मदद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि घरेलू एयरलाइंस एयर इंडिया इस समय गहरे वित्तीय संकट में है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एयरलाइन ने अपने मालिक टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से कम से कम ₹10,000 करोड़ (लगभग $1.14 अरब) की भारी-भरकम वित्तीय सहायता मांगी है.

कहा जा रहा है कि इसी साल के जून महीने में हुए विनाशकारी विमान हादसे के बाद एयरलाइंस को वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ी है. बता दें कि जून में अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा हुआ था, जिसमें 240 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी. यह हादसा एयरलाइन को उसके सबसे गंभीर संकट में ले गया है और उसके प्रतिष्ठा पुनर्निर्माण और बेड़े के आधुनिकीकरण के प्रयासों को और जटिल बना दिया है.

सुधार और पुनर्गठन के लिए फंड की मांग

सूत्रों के मुताबिक, टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन एयर इंडिया की प्रणालियों और सेवाओं के पुनर्गठन, साथ ही इन-हाउस इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस विभागों के विकास के लिए फंडिंग चाहती है. रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी वित्तीय सहायता को दोनों मालिकों की हिस्सेदारी के अनुपात में बांटा जाएगा. हालांकि यह सहायता ब्याज-मुक्त ऋण के रूप में दी जाएगी या इक्विटी निवेश के रूप में-इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार लाने को प्रतिबद्ध

इस सप्ताह की शुरुआत में एयर इंडिया सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कंपनी की आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार लाने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि जून में हुआ विमान हादसा यात्रियों, उनके परिवारों और हमारे स्टाफ के लिए अत्यंत दुखद था. हम प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे वो इस कठिन समय से उबर सकें.

बता दें कि यह नई फंडिंग की मांग ऐसे समय में आई है जब कंपनी पहले से ही फ्लीट मॉडर्नाइजेशन और सेवा गुणवत्ता सुधार जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में लगी हुई है. यह वित्तीय सहायता एयर इंडिया को मौजूदा संकट से उबरने और पुनर्गठन के रास्ते पर लौटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.

इसे भी पढें:-UNSC ने सूडान में जारी हिंसा पर जताई चिंता, स्थायी युद्ध विराम के लिए की बातचीत की अपील

More Articles Like This

Exit mobile version