Air India की 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 8 फ्लाइट्स रद्द, एयरलाइन ने यात्रियों को दी ये सलाह  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India: बीते दिन कई फ्लाइटों के रद्द होने के बाद एक बार फिर से एअर इंडिया की ओर से चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत आठ फ्लाइट्स को रद्द करने की सूचना दी गई है. एयरलाइन के मुताबिक, ये उड़ाने रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से रद्द की गई है. फिलहाल, यात्रियों के लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरने के लिए ग्राउंड पर एअर इंडिया की टीमें वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं.

इस दौरान एयरलाइन ने कहा है कि उसने यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरे पैसों की वापसी या यात्रा को फिर से निर्धारित करने की पेशकश की है. वहीं, रद्द की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चार उडानें निम्‍न है-

रद्द की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

दुबई से चेन्नई के लिए AI-906

दिल्ली से मेलबर्न के लिए AI-308

मेलबर्न से दिल्ली के लिए AI-309

दुबई से हैदराबाद के लिए AI-2204

रद्द की गई घरेलू उड़ानें

पुणे से दिल्ली के लिए AI-874

अहमदाबाद से दिल्ली के लिए AI-456

हैदराबाद से मुंबई के लिए AI-2872

चेन्नई से मुंबई के लिए AI-571 को रद्द कर दिया गया है.

एयरलाइन ने यात्रियों को दी ये सलाह

ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति अपनी वेबसाइट पर देखें या अपडेट के लिए ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ‘विमानों पर बढ़ी जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और खराब मौसम के कारण हम कुछ व्यवधानों से जूझ रहे हैं, जिसके बारे में यात्रियों को उचित रूप से सूचित किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति यहां हमारी वेबसाइट पर देखें. वे हमारे ग्राहक केंद्र पर 011-69329333, 011-69329999 पर कॉल भी कर सकते हैं.

इसे भी पढें:- NASA ने फिर टाली Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग, शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में जाने के लिए अभी और करना होगा इंतजार

Latest News

ब्राजील के बाद अब कनाडा पर Donald Trump ने फोड़ा Tariff बम, 1 अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर...

More Articles Like This