टीएमसी सांसद के सवाल पर Amit Shah ने किया कटाक्ष, कहा- ‘कोई राज्य पश्चिम बंगाल का मॉडल नहीं अपनाना चाहेगा’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय के सवाल के जवाब में कटाक्ष करते हुए कहा, देश का कोई भी राज्य अपने यहां पश्चिम बंगाल का मॉडल नहीं अपनाना चाहेगा. दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान सौगत रॉय ने वामपंथी उग्रवाद से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछा था. उन्होंने पश्चिम बंगाल में वामपंथी उग्रवाद के खात्मे का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार इस मॉडल को दूसरे राज्यों में लागू करेगी.

वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी’

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘कोई भी राज्य अच्छा करे, तो उसके उदाहरण को लागू करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को कोई दिक्कत नहीं है…लेकिन, कोई राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल उसके यहां अपनाया जाए.’’

-बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

वहीं, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, पिछले 10 सालों में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी आई है तथा इन घटनाओं में सुरक्षा बलों की मौत के मामलों में भी 72 प्रतिशत की कमी हुई है. उन्होंने कहा,  वामपंथी उग्रवाद की गतिविधियों में लिप्त लोग इस देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं तथा वो हथियार के माध्यम से सत्ता हथियाना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: लोकसभा में बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय- ‘भारत में लगातार कम हो रहा वामपंथी उग्रवाद…’

Latest News

इजरायल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूती ने किया मिसाइल हमला, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने खाई जवाबी कार्रवाई की कसम

इजरायल के पीेएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन में हूती विद्रोहियों और उनके सहयोगी ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने...

More Articles Like This

Exit mobile version