ससंद में चल रहे मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (29 जुलाई) को चर्चा के दूसरे दिन लोकसभा में विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी का लोकसभा में शाम को समापन भाषण होगा.
ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की थी.
रक्षा मंत्री ने निचले सदन (लोकसभा) में बोलते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार करना या क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा वर्षों से पोषित आतंकवाद की नर्सरियों को नष्ट करना था और उन निर्दोष परिवारों को न्याय दिलाना था, जिन्होंने सीमा पार हमलों में अपने प्रियजनों को खोया है.”
Pakistan को दंडित करना था ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेतरतीब पागलपन नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति और “मौलिक क्रोध बताया, तथा इस बात पर जोर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर का समग्र राजनीतिक-सैन्य उद्देश्य आतंकवाद के रूप में प्रॉक्सी वॉर लड़ने के लिए पाकिस्तान को दंडित करना था.
परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा भारत
राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपने राष्ट्रीय संकल्प, नैतिकता और राजनीतिक कौशल का भी प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली किसी भी आतंकवादी हमले का निर्णायक और स्पष्ट जवाब देगी. उन्होंने कहा, आतंकवाद को पनाह और समर्थन देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेलिंग या अन्य दबावों के आगे झुकने वाला नहीं है.