Angaraki Chaturthi 2025: 12 अगस्त को सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आयोजन, लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई के प्रतिष्ठित प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Shri Siddhivinayak Temple) में इस वर्ष अंगारकी संकष्टी चतुर्थी (Angaraki Chaturthi) के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह पर्व 12 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. हर अंगारकी चतुर्थी पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए इस मंदिर में उमड़ते हैं, लेकिन इस बार चूंकि यह पर्व विशेष संयोग में पड़ रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं. दर्शन के लिए विशेष कतार व्यवस्था, प्रसाद वितरण की सुव्यवस्था और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

पूजन और आरती का विशेष आयोजन

अंगारकी चतुर्थी के अवसर पर प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहेगा. इस पावन दिन पर सुबह 3:15 बजे से 3:50 बजे तक विशेष पूजन और आरती का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे से लेकर 12:30 बजे तक ‘नवस’ पूजा के साथ-साथ खीर नैवेद्य आरती की जाएगी. यह आरती भक्तों के मनोकामना पूर्ति की परंपरा से जुड़ी मानी जाती है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक, श्रद्धालु रात 9 बजे तक गणपति बप्पा के दर्शन कर सकेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

अंगारकी चतुर्थी पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है, जिससे दर्शन प्रक्रिया सुव्यवस्थित बनी रहे. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और विशिष्ट व्यक्तियों (VIP) के लिए अलग से प्रवेश मार्ग और प्राथमिकता वाली लाइनें निर्धारित की गई हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम, मोबाइल टॉयलेट और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं.

सुरक्षा और Traffic व्यवस्था पर रहेगा विशेष फोकस

अंगारकी चतुर्थी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सिद्धिविनायक मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. मंदिर परिसर और मुख्य सड़कों पर पुलिस बल के साथ-साथ प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जाएगा, जो दर्शनार्थियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे. यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए BEST बसों और मेट्रो सेवाओं में अतिरिक्त फेरे और विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे भक्तों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. जो श्रद्धालु किसी कारणवश मंदिर नहीं पहुंच सकते, वे डिजिटल माध्यमों से सीधा प्रसारण देख सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे भक्त घर बैठे ही भगवान श्री सिद्धिविनायक के दर्शन कर सकेंगे.

भक्तों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

सिद्धिविनायक मंदिर में अंगारकी चतुर्थी के विशेष अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कुछ नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. मंदिर परिसर में ड्रोन, कैमरा, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही, ब्लॉगिंग, यूट्यूब कंटेंट क्रिएशन या किसी भी प्रकार की वीडियो शूटिंग के लिए किसी को भी विशेष अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. यह निर्णय मंदिर की गरिमा और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित निर्देशों का पालन करें और धार्मिक वातावरण को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग करें. भक्तों से अनुरोध है कि वे मंदिर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और त्योहार को श्रद्धा के साथ मनाएं.

यह भी पढ़े: पुस्तकें पढ़ने या अनेक तीर्थ की यात्रा करने से नहीं होता है मन का सुधार: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिलीपींस के विदेश मंत्री थेरेसा लाजारो से की मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र से पहले भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में फिलीपींस...

More Articles Like This

Exit mobile version