Assam: दो दिवसीय दौरे पर आज गुवाहाटी पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Must Read

गुवाहाटी। दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम आ रहे हैं। वे आज शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर गुवाहाटी में धारा 144 लागू कर दी गई है।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री 24 मई की शाम को आएंगे। 25 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां असम सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के नए भर्ती उम्मीदवारों को लगभग 45,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, गुवाहाटी में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। इस बीच, गुवाहाटी में धारा 144 लागू कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को देखते हुए यह लागू की गई है।

Latest News

पत्ते की तरह बिखरेंगे चीन के फाइटर जेट, इस देश ने तैयार कर लिया अपना बेहद खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम

T-Dome : हाल ही में ताइवान ने अपने सबसे एडवांस मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम टी-डोम का उद्घाटन किया है....

More Articles Like This