Baba Siddique Murder: ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद’, बोले BJP नेता शाहनवाज हुसैन- ‘घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Siddique Murder: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए तीन शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की. इनमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं. 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

क्‍या बोले शाहनवाज हुसैन?

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी घटना को दुखद बताते हुए दावा किया कि हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्‍होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मुंबई में गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है, यह बहुत ही दुखद है. वह एक अच्छे नेता थे, एनसीपी में काम कर रहे थे. वह बिहार के रहने वाले थे और वहां से मुंबई आए और अपने पैर पर खड़े होकर बड़े नेता बने, मंत्री बने. उनकी हत्या में शामिल तीन में से दो हत्यारों को मुंबई पुलिस ने पकड़ा है. हमें इस घटना का बहुत अफसोस है, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे, सब पकड़े जाएंगे.

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This

Exit mobile version