बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि आज, कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और राजस्थान के पूर्व सीएम ने किया नमन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) की रविवार को 39वीं पुण्यतिथि है. दलितों के मसीहा और हरित क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्‍होंने लिखा, समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री, समता के महानायक, बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सामाजिक न्याय और देश के कल्याण के लिए उनके द्वारा किया गया संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा.

राजस्थान के पूर्व सीएम ने क्‍या लिखा?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर लिखा, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. शोषितों, वंचितों तथा कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए उनका जीवन पर्यंत संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है.

शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल प्रशासक एवं सामाजिक न्याय हेतु आजीवन संघर्षरत रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री, श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र की सेवा और समाज के शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगेऋ
बता दें, बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनका मानना था कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब हर वर्ग को बराबरी का हक और अवसर मिले. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें देश की राजनीति में ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया। बाबू जगजीवन राम ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आजादी के बाद, उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। उप प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए. 1960 के दशक में बतौर खाद्य और कृषि मंत्री हरित क्रांति में अनमोल योगदान दिया, इसलिए उन्हें हरित क्रांति का अग्रदूत भी कहा जाने लगा.
Latest News

हिंदी-मराठी विवाद पर रामदास अठावले का कड़ा रुख: “गुंडागर्दी से मुंबई की छवि को नुकसान”

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार, 6 जुलाई को महाराष्ट्र में हाल ही में हुए हिंदी...

More Articles Like This

Exit mobile version