कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में जिंदा जले 12 लोग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bengaluru Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हिरियूर तालुका के गोरलट्टू इलाके में गोरलाथु क्रॉस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्री अंदर ही फंस गए.

आधी रात को हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार और गुरुवार के बीच रात करीब 12 बजे हुआ. उन्‍होंने बताया कि निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही थी, तभी रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में ट्रक का भी कुछ हिस्सा जल गया और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 32 लोग सवार थे.

टक्कर के बाद बस और ट्रक में लगी आग

दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग इतनी तेजी से फैली की यात्रियों को बस से निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवकुमार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया.

बस कंडक्टर ने क्या बताया?

इस हादसे को लेकर बस कंडक्टर मोहम्मद सलीम ने कहा कि ‘मैं उस समय सो रहा था अचानक आवाज आई और खिड़की का शीशा टूट गया और मैं बस से बाहर गिर गया, मुझे इतना ही याद है इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं कुछ लोग मुझे अस्पताल लेकर आ गए, मेरे हाथों और पैर में चोट लगी है.’

हादसे की जांच जारी

बता दें कि हादसे में घायल यात्रियों को पहले चित्रदुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने के वजह से उन्‍हें इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी.

इसे भी पढें:-लखनऊ को मिलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Latest News

वर्ष 2025 में देश में अंतर-क्षेत्रीय यात्री प्रवाह 66 अरब से अधिक होने की संभावना: ली यांग

चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीन के परिवहन उप मंत्री ली यांग ने कहा...

More Articles Like This

Exit mobile version