Bhajanlal Sarkar: अयोध्या पहुंची भजनलाल सरकार, पूरी कैबिनेट बोली ‘जय श्रीराम’, पूरे होंगे सभी काम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhajanlal Sarkar: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच गए हैं. राजस्थान कैबिनेट दोपहर करीब 2 बजे रामलला के दर्शन और पूजा करेंगे. रामलला के दर्शन के बाद शाम करीब 4 बजे अयोध्या से वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक, भजनलाल कैबिनेट और बीजेपी विधायक सुबह साढ़े आठ बजे अयोध्या नगरी पहुंच गए. रामनगरी अयोध्या पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है… मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है. राम हमारे रोम रोम में बसे हैं.

जानिए कौन-कौन करेगा रामलला का दर्शन

भजनलाल कैबिनेट के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांशु पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और एसीएस शिखर अग्रवाल भी अयोध्या गए हैं. रामलला के दर्शन करने गई भजनलाल कैबिनेट के साथ 57 बीजेपी विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, प्रदेश भाजपा के 16 पदाधिकारी और 21 पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. सभी विधायकों और मंत्रियों ने रामलला के दर्शन के इस कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया. इस मौके पर भजनलाल कैबिनेट जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए बोली ‘जय श्रीराम’, पूरे होंगे सभी काम…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This