Bharat Express Bihar Conclave: दीपांकर भट्टाचार्य ने बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष पर साधा निशाना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Bihar Conclave: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने रणनीतिक दांव-पेच आजमा रहे हैं. जहां एक ओर विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिशों में जुटा है, वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के वार को बेअसर करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.

इसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के बीच, भारत एक्सप्रेस ने सोमवार को पटना में एक विशेष मेगा कॉन्क्लेव ‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ का आयोजन किया. इस खास कार्यक्रम में बिहार की राजनीति और समाज से जुड़ी कई प्रभावशाली हस्तियों ने शिरकत की. भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी इस कॉन्क्लेव में पहुंचे.

दीपांकर भट्टाचार्य ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना

कम्युनिस्ट लिबरेशन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भारत एक्सप्रेस के मंच से सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार को आइना दिखाया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा- “युवाओं के सामने असली सवाल ये नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. असली सवाल ये है कि रोजगार कौन देगा.” उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो चुकी है और अपराध अपने चरम पर है. दीपांकर का कहना था कि आज जनता सबसे ज्यादा परेशान बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से है.

Bharat Express Bihar Conclave

विपक्ष के वोट को प्रभावित करने का आरोप

इसके अलावा दीपांकर से कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या चुनावों से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा या फिर बाद में. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर पर बाद में तब होता है जब कोई पोस्टपोल एलायंस हो लेकिन जहां प्रीपोल एलायंस है और उस एलायंस को अगर एक ठीक-ठाक बहुमत मिले तो मुख्यमंत्री के बारे में ऐलान औपचारिक हो या न हो सबको पता है कि बड़े दल के जो नेता है वहीं मुख्यमंत्री के हकदार है.

राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और नए-नए किस्म के अपराध बिहार में हो रहे हैं. जैसे बिहार में लोग कहते हैं बिहार कि शराब बंदी अभी घोषित नीति है लेकिन पूरे बिहार में चर्चा है कि इसकी होम डिलीवरी होती है. ये होम डीलीवरी थाने में भी दर्ज है लेकिन फिर भी अपराधी बिहार में खुले आम घूम रहे हैं.

भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में CPI (ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने SIR को लेकर भी सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य काम विपक्ष के वोट को काटने का है.

यह भी पढ़े- 

Latest News

चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान, इन तीन वैज्ञानिकों को मिला अवॉर्ड

Nobel Prize 2025 : सोमवार से वर्ष 2025 के नोबेल पुरस्कार की घोषणा शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version