भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने अष्ट शहीद इंटर कॉलेज को 50 लाख रुपये की धनराशि भेंट की. दान में मिली इस धनराशि से कॉलेज परिसर में एक भव्य और हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा. ये लाइब्रेरी सीएमडी उपेन्द्र राय की स्वर्गीय माता राधिका देवी जी के नाम पर होगी, जिसका शिलान्यास आज CMD उपेन्द्र राय ने किया.
इस दौरान सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा, मां सरस्वती का बहुत आशीर्वाद है मुझपर, क्योंकि ऐसा इसलिए मानता हूं क्योंकि मैं किसी भी विषय पर घंटों बोल सकता हूं, लेकिन आज मुझे बोलने में बड़ी दुविधा हो रही है, क्या बोलूं, और मेरे अंतर्मन से आवाज आ रही है कि मैं कुछ भी न बोलूं, लेकिन बोलना भी चाहिए, तो बहुत संक्षेप बोलना चाहिए.
