भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय पहुंचे खाटू श्याम मंदिर, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी रहे मौजूद

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर देश के उन प्रमुख तीर्थ स्थलों में से है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान श्याम के दर्शन के लिए उमड़ते हैं. शनिवार को यहां का नजारा और भी खास हो गया, जब भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय भगवान खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास भी मौजूद रहे.
सुबह से ही खाटूधाम की गलियां भक्तिमय माहौल से गूंज रही थीं. मंदिर की ओर जाने वाली संकरी गलियों में जैसे ही उपेंद्र राय और कुमार विश्वास पहुंचे, तो भक्तों ने जोर-जोर से “खाटू श्याम की जय” और “श्याम बाबा की जय” के नारे लगाए. दोनों अतिथि साधारण श्रद्धालुओं की तरह दर्शन के लिए पैदल ही गलियों से गुजरते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे.
CMD Upendra Rai
मंदिर प्रबंधन की ओर से उनके स्वागत में पारंपरिक विधि से तिलक और पुष्प माला अर्पित की गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि भीड़ के बीच श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर परिसर में शंख और घंटियों की ध्वनि के बीच जब दोनों ने बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाया, तो वातावरण और भी आध्यात्मिक हो गया.
खाटू श्याम जी का यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां आकर मुराद मांगता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है. यही वजह है कि आम भक्त से लेकर बड़े उद्योगपति, नेता और कलाकार तक यहां समय-समय पर दर्शन के लिए आते रहते हैं.
इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु भी काफी उत्साहित दिखे. कई लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन खास पलों को कैद किया. पूरे खाटूधाम में आज का दिन खास बन गया, क्योंकि बाबा श्याम के आशीर्वाद के साथ पत्रकारिता और साहित्य की दो बड़ी हस्तियां यहां एक साथ नज़र आईं.
Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version