भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने 2 मिनट 48 सेकंड की अवधि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ स्वामी रामदेव भी अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. CMD उपेंद्र राय ने योगगुरु बाबा रामदेव के साथ अपने 25 वर्षों का सफर याद किया. वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने भी CMD उपेंद्र राय की तारीफ करते हुए क्या कुछ कहा? नीचे वीडियो देखें…
आज हरिद्वार के पतंजलि में आयोजित कार्यक्रम "चरित्र निर्माण एवं समृद्धि का आधार: शिक्षा आचार्यकुलम् वार्षिकोत्सव" में सम्मिलित हुआ जहां 25 साल पुराने बाबा रामदेव के साथ रिश्तों को याद किया। उन्होंने भी बताया कि कैसे उन दिनों में मेरे ही द्वारा स्टार न्यूज (एबीपी) में उनका खास शो… pic.twitter.com/TpCtL3iwdK
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) October 15, 2025