Bharat Express News Network के ‘बढ़ता बिहार’ कॉन्क्लेव का Patna में आयोजन आज, जानें कौन-कौन सी हस्तियां होंगी शामिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bharat Express News Network ‘Badhta Bihar’ Conclave: बिहार में आज भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क (Bharat Express News Network) की ओर से बढ़ता बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी मौजूद रहेंगे. कॉन्क्लेव का आयोजन दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजधानी पटना स्थित होटल चाणक्य में किया जाएगा. कार्यक्रम में जेडीयू, भाजपा और अन्य दलों के तमाम बड़े नेता और बिहार की हस्तियां शामिल होंगी.
जिनसे हमारे एंकर बिहार की राजनीति और यहां के ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत करेंगे. काॅन्क्लेव की शुरुआत दोपहर 3 बजे राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ शुरू होगी. इसके बाद 3ः30 बजे बिहार के पूर्व डीजी अभयानंद से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी. चर्चा के दौरान महागठबंधन और एनडीए की सरकारों में क्राइम घटते-बढ़ते ग्राफ पर सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा बतौर गृह मंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल कैसा रहा है. इनसे नेटवर्क की एंकर आरती पाठक और विजय आनंद चर्चा करेंगे.
काॅन्क्लेव में शामिल होंगे बिहार के आधा दर्जन MLC
वहीं शाम 4 से 5 बजे तक सच्चिदानंद राय एमएलसी, नवल किशोर यादव बीजेपी एमएलसी और संजीव कुमार जेडीयू नेता के साथ एंकर सुमित झा दोनों पार्टियों के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे. शाम 5 से 5ः15 बजे तक डाॅक्टर राज्यवर्धन एमएलसी से आरती पाठक संवाद करेंगी. वहीं शाम 5ः15 बजे से 5ः30 बजे तक समीर महासेठ बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री भी कॉन्क्लेव में उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगे बिहार के दोनों डिप्टी सीएम
कॉन्क्लेव की सबसे महत्वपूर्ण चर्चा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से होगी. इस सेशन की मेजबानी भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय करेंगे. वे 5ः30 से 6 बजे तक बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से भी गठबंधन की चुनौतियों और लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल-जवाब करेंगे. शाम 6ः30 से 7 बजे तक डाॅक्टर सत्यजीत राय भी काॅन्क्लेव में मौजूद रहेंगे. शाम 7 से 7ः30 बजे तक श्रवण कुमार मंत्री बिहार सरकार से चर्चा करेंगे. वहीं शाम 7ः30 बजे से 8 बजे तक अमरेंद्र प्रताप सिंह से एंकर सुमित झा और आनंद विजय चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़े: Tourist Places: मार्च में घूमने का है प्लान! इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, यादगार रहेगा सफर

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This