Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद और छात्र- छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने से जुड़े मामले में गुरूवार को बड़ी कार्रवाई हुई है. वहीं मछली परिवार का रसूख कही जाने वाली तीन मंजिला कोठी को जमींदोज करने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के भारी हंगामा का सामना करना पड़ा. यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
10 करोड़ बताई जा रही अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत
तीन दशक पहले करीब छह हजार वर्ग फीट में तीन मंजिला कोठी का निर्माण किया गया था. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि, रिहायशी इलाकों में बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए कार्रवाई को रोक दिया था.
सुनवाई के दौरान नहीं दिखा सके कोठी और जमीन से जुड़े दस्तावेज
प्रशासन ने सारिक मछली और उसके भाइयों को कोठी खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. मछली परिवार सुनवाई के दौरान कोठी और जमीन से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके. इससे पहले आरोपियों के कोकता में बने कारखानाए मदरसा, फार्म हाउस, मुर्गी फार्म, वेयर हाउस को जमींदोज कर दिया गया था. उस समय सौ करोड़ रुपये जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. जो प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी गई.
बैठक में अवैध निर्माणों को तोड़ने की बनी रणनीति
गुरुवार को कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बुधवार देर रात तक अफसरों के बीच बैठकें हुईं. बैठक में अवैध निर्माणों को तोड़ने की रणनीति बनी. इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया. गुरुवार को कोठी पर एक्शन के लिए कोकता पुलिस चौकी पर तीनों ही विभागों को बुलाया गया. मौके पर टीम के पहुंचते ही कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान अफसरों के मोबाइल की घंटियां बराबर बजती रहीं.
नेता से लेकर अफसरों तक का था जमावडा
मछली परिवार ने सरकारी जमीन होने के बाद भी मनचाहा निर्माण कराया. करीब छह हजार वर्ग फीट जमीन पर बनी तीन मंजिला कोठी इस परिवार की शान थी. यहां नेता से लेकर अफसरों तक का जमावडा था. कोठी से ही परिवार पूरी गतिविधियां संचालित करता था. इन लोगों ने रेस्टोरेंट, शॉपिंग काम्प्लेक्स, मदरसा, शादी हॉल, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस सहित कई अन्य निर्माण कर लिए थे.
इसे भी पढें. हैदराबाद: मकान में मिला परिवार के पांच लोगों का शव, मृतकों में मासूम भी शामिल