पीएम मोदी आज बिहार के युवाओं से करेंगे संवाद, देंगे 62 हजार करोड़ की सौगात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज़ी पकड़ रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 4 अक्टूबर को राज्य के युवाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी न केवल युवाओं से बातचीत करेंगे, बल्कि राज्य को कई महत्वपूर्ण सौगातें भी देंगे. पटना के एक प्रमुख सभागार में इस अवसर पर हजारों युवाओं की मौजूदगी रहने की संभावना है. इस संवाद को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य में व्यापक तैयारियां चल रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें सबसे अहम है पीएम-सेतु योजना, जिसके तहत करीब 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से देशभर के 1,000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) का विकास किया जाएगा.

युवाओं के लिए नई सौगातें

पीएम मोदी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत स्नातक पास 5 लाख युवाओं को दो साल तक मासिक भत्ता मिलेगा. बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन होगा, जो उद्योग-उन्मुख सिलेबस और व्यावसायिक शिक्षा पर फोकस करेगा. पीएम मोदी बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। बिहटा स्थित एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण भी इसी अवसर पर होगा.

राष्ट्रीय स्तर की घोषणाएं

पीएम मोदी देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान पूरे देश के आईटीआई टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

चुनावी नजरिए से अहम

विशेषज्ञों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी का यह युवा संवाद न केवल योजनाओं का ऐलान होगा, बल्कि यह युवाओं को सीधा संदेश देने की रणनीति भी है. बिहार में बड़ी संख्या में युवा वोटर हैं और उनकी नाराजगी या समर्थन चुनावी नतीजों पर असर डाल सकता है.

Latest News

भारत को अमेरिकी टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगा रूस, कृषि और दवा उत्पादों का बढ़ाएगा आयात

Russia India trade: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में रूस ने बड़ा फैसला लिया है....

More Articles Like This

Exit mobile version