Bihar: CM नीतीश ने समस्तीपुर में 522 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड में 522 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी.

सरायरंजन प्रखंड के मणिका गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय से मुख्यमंत्री ने करीब 200 करोड़ की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें शिवाजीनगर प्रखंड में करेह नदी पर शंकरपुर घाट पर एक बड़ा आरसीसी पुल और पहुंच पथ, मणिका से विक्रमपुर तक बाईपास सड़क और रोसड़ा-शिवाजीनगर-बरियाही घाट-बहेड़ी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है.

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुसापुर ग्राम पंचायत के नीलकंठ महादेव मंदिर से बलान और जमुआरी नदी की गाद हटाने के बड़े प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की. इस पर 322 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस काम से नदी में सालभर पर्याप्त पानी रहेगा और बाढ़ के दौरान आसपास के इलाकों में जलजमाव की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी.

जल संसाधन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल और पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी ने मुख्यमंत्री को योजनाओं की पूरी जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर इलाके में सड़क, पुल, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि नदी की गाद सफाई के बाद आस-पास के गांवों में भूजल स्तर भी सुधरेगा.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की घोषणा इसी साल जनवरी में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी. इस प्रोजेक्ट से समस्तीपुर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर जिलों के कई प्रखंडों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This