Shubhanshu Shukla Return: लखनऊ निवासी भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अपना मिशन पूरा कर धरती पर वापस लौट आए हैं. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे उनका यान कैलीफोर्निया के तट पर उतरा. अंतरिक्ष यान के सकुशल लैंड करते ही उनके माता-पिता भावुक हो गए. उन्होंने इस दौरान लैंडिंग का सजीव प्रसारण देखा. लखनऊ के सीएमएस स्कूल में पहले से ही इसके लिए इंतजाम किए गए थे. शुभांशु की मां आशा देवी और पिता शंभू दयाल शुक्ला भावुक हो गए. मां ने कहा कि ये हमारे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है.
बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि वो वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है…हम बहुत उत्साहित हैं.
शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, “मैं इस चीज को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. जब लैंड हो रहा था तब बस थोड़ा डर लगा था, लेकिन सब अच्छे से हो गया है ईश्वर साथ में हैं, उन्होंने उसे वहां पहुंचाया था और उन्होंने ही उसे सुरक्षित लैंड कराया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है.”
#WATCH लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, "मैं इस चीज को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं। जब लैंड हो रहा था तब बस थोड़ा डर लगा था लेकिन सब अच्छे से हो गया है ईश्वर साथ में हैं, उन्होंने उसे वहां पहुंचाया था और उन्होंने ही उसे… pic.twitter.com/PryZw931vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
#WATCH लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "वो वापस आ गए हैं। यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है…हम बहुत उत्साहित हैं…" pic.twitter.com/JGRDPZMvfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
#WATCH | Axiom-4 Mission | Lucknow, UP: Group Captain Shubhanshu Shukla's family rejoices and celebrates as he and the entire crew return to the earth after an 18-day stay aboard the International Space Station (ISS) pic.twitter.com/S8TuJk95D7
— ANI (@ANI) July 15, 2025