Bharat Express के कॉन्क्लेव में बोले बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा- ‘तेजस्वी यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए, लेकिन…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Bihar Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क द्वारा पटना में आयोजित ‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ कॉन्क्लेव में बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. सिन्हा ने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अब विकास और एकजुटता के इर्द-गिर्द घूम रही है. कॉन्क्लेव में निवेश, शिक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जहां सिन्हा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. इसे यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लाखों दर्शकों ने देखा.

तेजस्वी पर तीखा हमला: ‘सोने का चम्मच और पिता का सहारा’

डिप्टी CM विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, लेकिन राजनीति अपने पिता लालू प्रसाद यादव के नाम के दम पर कर रहे हैं. जो नालायक होते हैं, वे पिता के सहारे ही आगे बढ़ते हैं.” सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने जोर देकर कहा कि असली नेतृत्व वह होता है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़े. यह बयान कॉन्क्लेव के दौरान विपक्ष की रणनीति पर एक करारा जवाब था, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पृष्ठभूमि में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. सिन्हा ने आरजेडी सरकार के दौर को याद करते हुए आरोप लगाया कि तब अपराधियों का मनोबल चरम पर था, नरसंहार के मामले दबाए जाते थे.

नीतीश कुमार की तारीफ: ‘अपने दम पर राजनीति का प्रतीक’

‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ कॉन्क्लेव में डिप्टी CM विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अपने दम पर राजनीति कर रहे हैं, कोई सहारा नहीं.” यह बयान एनडीए गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है. विजय सिन्हा ने स्पष्ट किया कि गठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं होता, सब बराबर हैं. हाल की घटनाओं को दुखद बताते हुए उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम कटने को सामान्य प्रक्रिया करार दिया, जिसे विपक्ष मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है.

विकास की रफ्तार: सड़कें, निवेश और कानून-व्यवस्था में सुधार

डिप्टी CM विजय सिन्हा ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया. 2005 में बिहार में मात्र 8,500 किलोमीटर सड़कें थीं, जो अब 1 लाख 7 हजार किलोमीटर हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, “अपराध पर अब 72 घंटे के अंदर कार्रवाई होती है. निवेशक बिहार की ओर रुख कर रहे हैं.” केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पंचामृत की तरह काम कर रही हैं. शिक्षा में सुधार पर जोर देते हुए डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा कि बिना कहे विकास दिखाई दे रहा है, बाहर से आने वाले लोग इसे महसूस कर रहे हैं.

‘बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़कर जीतेगी एनडीए’

बिहार चुनाव 2025 को लेकर डिप्टी CM विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया- “एनडीए बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.” उन्होंने अपने गठबंधन की एकता पर भरोसा जताया. ‘नए भारत की बात, बिहार के साथ’ कॉन्क्लेव के अंत में डिप्टी CM विजय सिन्हा ने बिहारवासियों से विकास के लिए एनडीए को समर्थन देने की अपील की. यह बयान न केवल विपक्ष को चुनौती देता है, बल्कि बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ने वाला है.

Latest News

07 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version