Bihar: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा. नगर थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव के पोखरे में डूबने से दो सगे मासूम भाई- बहन की मौत हो गई. डूबने से पांच वर्षीय राजन कुमार और सात वर्षीय शिम्पल कुमारी की मौत हो गई.
दोनों खेलते- खेलते घर से बाहर निकले थे
दोनों सगे भाई- बहन कररिया पूरब टोला वार्ड संख्या 2 निवासी सिपाही लाल प्रसाद के बच्चे थे. मंगलवार की देर शाम की यह घटना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों खेलते- खेलते घर से बाहर निकले थे और पास के पोखरे की तरफ चले गए. इसी दौरान पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में जा गिरे. इन्हे डूबता देख लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला तब तक दोनों की जान जा चुकी थी.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया
आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी गई. नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. SDM अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.
इन्हें भी पढें. NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी खुद बने प्रस्तावक