Bihar News: PM Modi की मां पर टिप्पणी से मचा सियासी बवाल, BJP ने किया राज्यव्यापी बंद का ऐलान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar News: दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और एनडीए की सहयोगी पार्टियों ने विरोध जताते हुए 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं और रेल परिचालन सामान्य रूप से जारी रहेंगे.

बंद का नेतृत्व कौन करेगा?

इस बिहार बंद की अगुवाई भाजपा महिला मोर्चा करेगी, जो पहली बार किसी बड़े राजनीतिक आंदोलन का नेतृत्व करने जा रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि इस बंद का उद्देश्य आम जनता को परेशान करना नहीं है, बल्कि विपक्षी नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराना है.

दिलीप जायसवाल की अपील

दरभंगा की रैली में कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों को बीजेपी ने देश की हर मां का अपमान बताया है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि माताओं को देवतुल्य माना जाता है और उनका अपमान असहनीय है. उन्होंने जनता से बंद में शामिल होकर कांग्रेस-राजद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का विपक्ष पर हमला

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष की मानसिकता पर सवाल उठाए जबकि विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस-राजद नेताओं को देश का सबसे बड़ा अपमान करने वाला बेटा कहा और उनसे माफी की मांग की. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे विपक्ष की दुर्भावनापूर्ण सोच बताया और भरोसा जताया कि जनता चुनाव में इसका जवाब देगी.

More Articles Like This

Exit mobile version