Bihar Swearing In Ceremony: गुरुवार को नीतीश कुमार ने पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मालूम हो कि नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, जो कि एक रिकॉर्ड है. नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कुल 26 अन्य नेताओं ने भी शपथ ली है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित देशभर के दिग्गज एनडीए नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी गांधी मैदान में मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने मंच से अपना गमछा भी लहराया है.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने लोगों को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र भी गांधी मैदान पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेताओं को बधाई दी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के लिए राज्य के लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान पटना के गांधी मैदान में अपना ‘गमछा’ लहराकर बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.

