Patna: बिहार में कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली में PM मोदी व उनकी दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बवाल मचा हुआ है. शुक्रवार को पटना में इस मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रदर्शन जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया
प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता जबरन उनके पार्टी कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस आए. उन्होंने लाठियां चलाईं. कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. दोनों ओर से ईंट- पत्थर भी फेंके गए. इस झड़प में दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.
भाजपा जानबूझकर बढ़ा रही है तनाव
कांग्रेस ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा जानबूझकर तनाव बढ़ा रही है. वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही पहले उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक बनाया. उसने यह भी कहा कि PM का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई
घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को अलग किया गया. कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि और हिंसा न हो. बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी के मंच से PM मोदी और उनकी मां को गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें. जापान में पीएम मोदी का नया नारा, Make in India, Make for the World, प्रधानमंत्री ने कहा…