जापान में पीएम मोदी का नया नारा, Make in India, Make for the World, प्रधानमंत्री ने कहा…

India-Japan Economic Forum : वर्तमान समय में पीएम मोदी जापान के दौरे पर हैं. इस दौरान वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारत-जापान ज्वाइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया और कहा कि जापान की टेक्नोलॉजी और भारत के टैलेंट से तस्वीर बदलने की बात कही है. कुछ शब्‍दों में आपको बताते हैं कि संबोधन के दौरान उन्‍होंने क्‍या कहा.

  1. पीएम मोदी ने भारत-जापान ज्वाइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया और कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में जापान टेक पावर हाउस और भारत एक टैलेंट पावर हाउस है.
  2. इस मुलाकात के दौरान और संबोधन करते हुए भारत ने एआई, सेमीकंडक्टर, क्वाटंम कम्प्यूटिंग और स्पेस में साहसिक और महत्वाकांक्षी पहल की है. उन्‍होंने कहा कि जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट दुनिया बदल देंगे.
  3. उन्‍होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में हमारी साझेदार सफल रही है, इसके साथ मिलकर हम वही मैजिक…बैटरीज, सेमीकंडक्टर, शिप बिल्डिंग और न्यूक्लियर एनर्जी में भी दोहरा सकते हैं.
  4. इस दौरान उन्‍होंने मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का नारा दिया और कहा कि ग्लोबल साउथ के विकास में भारत और जापान अहम योगदान दे सकते हैं.
  5. भारत में अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. जापान के लिए भारत सबसे प्रॉमिसिंग नेशन रहा है. 80 पर्सेंट कंपनियां भारत आना चाहती हैं, 75 पर्सेंट मुनाफे में हैं.
  6. भारत में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है. भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली इकॉनमी है. बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 18 पर्सेंट है.
  7. भारत की विकास यात्रा में, जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है. पीएम मोदी ने कहा हमने Ease Of Doing Business पर बल दिया है. बिजनेस के लिए Single Digital Window अप्रूवल की व्यवस्था की है.
  8. पीएम मोदी ने कहा जापान के सहयोग से Mumbai और Ahmedabad हाई स्पीड रेल पर काम चल रहा है, लेकिन हमारी यात्रा यहीं नहीं रुकती है. हम आदर्श साझेदारी का निर्माण कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक प्रमुख भागीदार रहा है-PM मोदी

Latest News

अमित शाह बोलें-राहुल गांधी को PM मोदी से माफी मांगनी चाहिए.. ‘ये लोग ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ लेकर निकले हैं..!’

Assam: PM नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने असम में एक कार्यक्रम को संबोधित...

More Articles Like This

Exit mobile version