‘कांग्रेस पाकिस्तान का समर्थन करती है’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर हमलावर हुई BJP

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP on Charanjit Singh Channi Statement: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरे पाकिस्तान में खलबली मचा दी थी, जिस सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तानी के सभी सैन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया था, अब उसके सबूत मांगकर चरणजीत सिंह ने यह साबित कर दिया है कि ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ अब ‘पाकिस्तान वर्किंग कमेटी’ में तब्दील हो चुकी है.

सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में खौफ

संबित पात्रा ने (BJP on Charanjit Singh Channi Statement) कहा कि पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया था कि यह स्ट्राइक भारत की तरफ से की गई है. यही नहीं, अब पहलगाम हमले के बाद से भी पाकिस्तान के लोग इसी खौफ में हैं कि कहीं फिर से हमारे ऊपर भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक न हो जाए.

कांग्रेस पाकिस्तान का समर्थन करती है

संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस के नेता हमेशा से ही देश की सेना का मनोबल तोड़ते आए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना इस बात को दर्शाता है कि इन लोगों को सेना पर विश्वास नहीं है. ये लोग पाकिस्तान के लिए काम करते हैं. कांग्रेस के लोग अब पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद उस पार्टी के नेता प्रेस वार्ता करेंगे और इसके बाद पाकिस्तान के समर्थन में बयान देंगे, यह एक तरह से कांग्रेस की रवायत बन चुकी है.”

ऐसे बयान किसी कीमत पर नहीं स्वीकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी तरफ से कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ती है, जिससे पाकिस्तान को ऑक्सीजन की पूर्ति कराई जाए. यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि एक प्रयोग के तहत हो रहा है. जब से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ है, तब से पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस की तरफ से पाकिस्तान के समर्थन में बयान आ रहे हैं. इस तरह के बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

चरणजीत सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर की थी टिप्पणी

बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सरकार से 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर टिप्पणी की थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा था, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं.”

ये भी पढ़ें- ‘मुझे सुसाइड बम दीजिए मोदी जी, मैं…’, पहलगाम तनाव के बीच कर्नाटक के मंत्री का बयान वायरल

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This