BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. बीजेपी नेता ने कहा “बीजेपी की ओर से, मैं शुरू में ही स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से शक्तियां और धरना देने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को दी गई सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग करने तक सीमित नहीं है.”

कांग्रेस पर साधा निशाना

सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद पार्टी फंड को एक निजी संस्था को दे दिया, जो प्रतिबंधित है. जब कंपनी ने लोन वापस करने से मना कर दिया, तो पूरी संपत्ति परिवार के नाम करने की कॉरपोरेट साजिश की गई. यंग इंडियन नाम की एक नई कंपनी बनाई गई, जिसमें 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास थी.” उन्‍होंने कहा, “हम भाजपा की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? हजारों करोड़ की संपत्ति पर आपने गैरकानूनी और गलत तरीके से कब्जा कर लिया है, तो क्या हमें इसपर चुप रहना चाहिए.”

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति मात्र 50 लाख में खरीद ली. परिवार के एक अन्य सदस्य ने 3 करोड़ में जमीन खरीदी और उसका व्यवसायीकरण करके उसे 58 करोड़ में बेच दिया. यह है ‘विकास का गांधी मॉडल’। एक बात जो याद रखनी चाहिए वह यह है कि सोनिया और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने जांच को खत्म करने का हर संभव प्रयास किया.” उन्होंने आगे कहा, अदालत ने केवल इतनी राहत दी कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने की आवश्यकता नहीं थी. जांच चार साल से चल रही है और अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है.
Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की बढ़ी चमक, चांदी के गिरे दाम, जान लें रेट

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This