अगले महीने भारत दौर पर आ सकते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, इन मुद्दों पर चर्चा होने की है संभावना

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Luiz Inacio Lula Da Silva: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा कर सकते हैं. यह दौरा जनवरी के अंत या फरवरी 2026 की शुरुआत में संभव हो सकता है. लूला का यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

Luiz Inacio Lula Da Silva का ये दौरा महत्वपूर्ण

उम्मीद है कि प्रस्तावित दौरे के दौरान भारत और ब्राजील व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा, कृषि और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करेंगे. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्ष अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर भी विचार कर सकते हैं. भारत और ब्राजील ब्रिक्स और जी20 जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करीबी साझेदार हैं. इस दौरान वैश्विक आर्थिक मुद्दे, विकास संबंधी चिंताएं, और विकासशील देशों के बीच सहयोग भी चर्चा का विषय रहने की उम्मीद है. हालांकि, दौरे की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से की मुलाकात

पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिससे भारत-ब्राजील संबंधों में निरंतर आ रही प्रगति पर प्रकाश डाला गया. प्रधानमंत्री मोदी ने लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए फेसबुक पर लिखा कि राष्ट्रपति लूला से मिलना हमेशा ही सुखद होता है. भारत और ब्राजील अपने लोगों के लाभ के लिए व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

ब्रासीलिया में हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला ने इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा के दौरान प्राप्त हुई प्रगति की बार-बार पुष्टि की और भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया. रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात ब्रासीलिया में हुई थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi: इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों से PM मोदी करेंगे संवाद, सांसद खेल महोत्सव होगा शुरू

Latest News

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 663 लोग गिरफ्तार, नौ हथियार भी बरामद, यूनुस के शासन में बनी अराजकता की स्थिति

Dhaka: बांग्लादेश में हिंसा के बीच 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 663 लोगों को गिरफ्तार...

More Articles Like This