पांच सितंबर तक रोकी गई चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब भी नहीं जा सकेंगे भक्त, जाने क्यों लिया गया फैसला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Char Dham Yatra: मौसम की खराबी की वजह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम विभाग के रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मद्देनजर चार धाम यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रा नवंबर तक जारी रहने के आसार हैं. हालांकि, फिलहाल खराब मौसम को देखते हुए इसे रोका गया है.

मालूम हो कि उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम) हर वर्ष अप्रैल-मई में शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर में समाप्त होती है. यह यात्रा हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां श्रद्धालु इन चार धामों के दर्शन कर पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति मानते हैं.

30 अप्रैल को हुई थी यात्रा की शुरुआत

चारधाम पवित्र यात्रा की शुरुआत धामों के कपाट खुलने के साथ होती है और समापन कपाट बंद होने पर. कपाट खुलने की तिथियां महाशिवरात्रि, अक्षय तृतीया आदि शुभ मुहूर्त पर तय होती हैं. इस वर्ष यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे और 2 नवंबर को बंद होंगे. इस यात्रा के प्रमुख पड़ाव यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 को खुले थे और अक्टूबर में बंद होंगे. यह सिख धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ है, जो चारधाम यात्रा के साथ जोड़ा जाता है.

जाने कब बंद होंगे कपाट

30 अप्रैल को यमुनोत्री के कपाट खुले थे और 2 नवंबर को बंद होंगे. यह यात्रा का प्रारंभिक पड़ाव है और देवी यमुना को समर्पित है.

गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे और 2 नवंबर को बंद होंगे. इसे गंगा नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. यहां के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलते हैं. 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुले थे और 15 नवंबर को बंद होंगे. यह देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुले थे और 18 नवंबर को बंद होंगे. यह जगह भगवान विष्णु को समर्पित है और यात्रा का अंतिम पड़ाव है.

Latest News

Shikhar Dhawan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी ED

शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. जानिए इस मामले में अब तक क्या हुआ है.

More Articles Like This

Exit mobile version