देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पूरी उमंग के साथ चल रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक संदेश साझा किया और लोगों से खास अपील की. उन्होंने छठ पूजा से जुड़े लोकप्रिय गीत साझा करने की बात कही, ताकि इस पावन पर्व की भव्यता और बढ़ाई जा सके.
छठ पूजा से जुड़े गीत करें शेयर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं. छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं. आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा.’
प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें।…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
पीएम मोदी ने नहाय-खाय से ठीक पहले की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अपील छठ महापर्व के नहाय-खाय से ठीक पहले आई है, जब बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी और भारत के अन्य हिस्सों में श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं.पीएम मोदी का यह संदेश न केवल सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने वाला है, बल्कि युवा पीढ़ी को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने का भी प्रयास माना जा रहा है.

