अब रेत खदानों की नीलामी होगी इलेक्ट्रॉनिक, CM विष्णु देव साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

Chhattisgarh Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुआई में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर अंतिम मुहर लगी. बता दें कि महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में खनन, कृषि जमीन और खेल को लेकर अहम फैसले लिए गए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बैठक के दौरान पुराने नियमों को खत्म करते हुए नए नियम को मंजूरी दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में जरूरी बदलाव किए गए हैं. अब न्यास के पास उपलब्ध राशि का न्यूनतम 70 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निःशक्तजन के समग्र विकास पर किया जाएगा.

आम जनता को उचित दरों पर उपलब्‍ध हो रेत

ऐसे में छत्‍तीसगढ़ सरकार ने इससे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.  इससे आम जनता को बिना किसी परेशानी के उचित दरों पर रेत उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही रेत उत्खनन में पर्यावरण और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा. सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों में रेत खदान आवंटन की कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से की जाएगी.

ग्रामों की जमीनों का वर्गमीटर दरों में निर्धारण

इस दौरान मंत्रिपरिषद ने कृषि भूमि की कीमत तय करने के लिए पंजीयन विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. इसके साथ ही ग्रामीण कृषि भूमि के बाजार मूल्य की गणना के लिए 500 वर्गमीटर तक के भू-खण्ड की दर को समाप्त करते हुए सम्पूर्ण रकबा की गणना हेक्टेयर दर से की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, भूमि का मूल्यांकन सिंचित भूमि के ढाई गुना करने के प्रावधान को विलोपित करने के साथ ही शहरी सीमा से लगे ग्रामों की भूमियों के लिए वर्गमीटर में दरों का निर्धारण किया जाएगा.

क्रिकेट एकेडमी के लिए आवंटित की जाएगी भूमि

इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में क्रिकेट एकेडमी के लिए 7.96 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. बता दें कि सरकार द्वारा इस फैसले को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. इस दौरान आने वाले समय में आवंटित भूमि तय की जाएगी. ऐेसे में क्रिकेट के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में अपार संभावनाएं हैं. इसके साथ ही राज्य के कई युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित की है. इस दौरान राज्य के खिलाड़ियों को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप की टैरिफ से अमेरिका में महंगा होगा इलाज, बढ़ेंगे जरूरी दवाओं के दाम

More Articles Like This

Exit mobile version