छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज: PM Modi देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के स्‍थापना के दिवस के मौके पर नया रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा.  आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे. साथ ही रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश को कई बड़े सौगात भी देंगे. बता दें कि इस खास मौके पर पीएम मोदी राज्‍य को करीब 14 हजार 260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान वो सुबह 10 बजे ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत, नवा रायपुर अटल नगर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का उपचार करा चुके 2500 बच्चों से बातचीत करेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी करेंगे अनावरण

इसके बाद 10:45 पर आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान के आधुनिक केंद्र ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन करेंगे. फिर 11:45 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.  इसके बाद वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक

बता दें कि ‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को इस भवन की वास्तुकला में बखूबी पिरोया गया है. यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है, जिसे पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित और वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित करने की योजना है. यह भवन केवल एक खूबसूरत इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है.

वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा को 25 वर्षों के बाद रजत जयंती वर्ष में अपना भव्य, आधुनिक और पूर्ण सुविधायुक्त स्थायी भवन मिलने जा रहा है.

इसे भी पढें:-फेस्टिव सीजन में UPI और कार्ड पेमेंट्स में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, प्राइवेट कंजम्पशन डिमांड मजबूत

Latest News

ट्रंप से मुलाकात के बाद जिनपिंग ने जापान-कनाडा समेत इन देशों को दी वार्निंग, कहा-‘अमेरिका की ओर मत जाओ’

Xi Jinping : एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सदस्य देशों से...

More Articles Like This

Exit mobile version