BJP नेता दिलीप घोष का ममता बनर्जी पर हमला-‘बंगाल में SIR का प्रोसेस शुरू होते ही हटेंगे 1 करोड़ से अधिक नकली वोटर’

Kolkata: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा है कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार पश्चिम बंगाल में है. दिलीप ने बुधवार को ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ से अधिक नकली वोटर हैं. जब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन और रजिस्ट्रेशन (SIR) का प्रोसेस शुरू होगा तो ये नकली वोटर हटा दिए जाएंगे. दिलीप घोष ने कहा कि TMC ने जानबूझकर फर्जी वोटर बनाए ताकि अपना वोट बैंक मज़बूत कर सके.

इसलिए इस तरह के दे रहे हैं बेतुके बयान

दिलीप घोष ने बताया कि ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और विधायक जेल में हैं. चोर कौन हैं. यह सब जानते हैं? यहां SIR शुरू होने के बाद यहां 1 करोड़ से ज़्यादा फर्जी मतदाताओं को भी हटा दिया जाएगा. इसलिए उनकी TMC सरकार यहां भी नहीं बनेगी. वे इससे डरे हुए हैं इसलिए इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं. देश में सबसे भ्रष्ट सरकार पश्चिम बंगाल में है.

PM मोदी ने किया बंगाल के लोगों का अपमान

ममता बनर्जी ने हाल ही में केंद्र सरकार और PM नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वे पश्चिम बंगाल की ज़रूरी योजनाओं के पैसे रोक रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. ममता बनर्जी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार 100- दिवसीय मनरेगा कार्यक्रम, निर्मल जल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित प्रमुख योजनाओं के लिए धन जारी करने में विफल रही है.

मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं..

अपनी बात रखते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 दिनों के लिए धन रोक दिया है. एनएएल जल योजना के लिए धन बंद कर दिया है. और आवास योजना के लिए पैसे नहीं दे रही है. फिर भी राज्य सरकार ने अपने स्वयं के धन का उपयोग करके सभी परियोजनाओं को जारी रखा है. मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं और उन्हें भी वही सम्मान दिखाना चाहिए. उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि धन इसलिए रोका गया क्योंकि बंगाल में हर कोई चोर है. अगर यही तर्क है तो उत्तर प्रदेश का क्या..? जो सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार का सामना कर रहा है.

इसे भी पढें. Bihar: नालंदा में मंत्री और विधायक पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे दोनों नेता

Latest News

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में पलटी बस, 25 यात्रियों की मौत, 27 अन्य घायल

Kabul: अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बस के पलट जाने से 25 यात्रियों...

More Articles Like This

Exit mobile version