CM Mohan Yadav : 11 सितंबर का दिन मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा. बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने 7832 बच्चों को स्कूटी गिफ्ट में दी. इतना ही नही बल्कि सीएम यादव ने सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा बच्चियों को 61.12 करोड़ से ज्यादा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा बच्चियों को 7 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने एक बच्ची की स्कूटी पर पीछे बैठकर स्कूटी राइड का आनंद भी उठाया और बच्चों ने इस बेहद खूबसूरत गिफ्ट के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया.
बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के अवसर बन रहे
ऐसे में इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय मे पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के अवसर बन रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, कॉपी-किताबें सहित अनेक सौगातें दी जा रही है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भारत सरकार नई तकनीक को प्रोत्साहित कर रही है और अब पूरी दुनिया भारत को आशा भरी निगाहों से देख रही है. इतना ही नही बल्कि पीएम मोदी के इस नेतृत्व को देखते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि काश, मोदी हमारे देश के भी प्रधानमंत्री होते.
कांग्रेस सरकार पर भी साधा निशाना
ऐसे में उन्होंने कहा कि एक समय में मध्यप्रदेश में कभी सरकारी स्कूलों की स्थिति बहुत दयनीय थी. लेकिन आज के समय में शहर-शहर में सांदीपनि विद्यालय की स्थापना हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा कहा, कांग्रेस सरकार ने आज तक बच्चों को कभी पेन तक नहीं दिया. उन्होंने नीचा दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग शर्म करें कि इजरायल और जापान हमारे साथ आजाद हुए. लेकिन, आज दोनों देश कहां पहुंच गए?
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किया जिक्र
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने वर्ष 1923 में आईसीएस की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. लेकिन वे नौकरी नही करना चाहते थें, क्योंकि वे अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश की आजादी के लिए लड़ना चाहते थे. एक समय में मैं भी पीएम मोदी की तरह गरीब परिवार और मुश्किलों के दौर से गुजरा हूं.
मध्यप्रदेश को करोड़ों रुपए का मिला था निवेश
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 15 साल में 1300 करोड़ राशि से 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कुछ समय ही पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश का दौरा किया था और उस वक्त जीआईएस में प्रदेश को 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए का बड़ा निवेश मिला था.
बच्चों के लिए जश्न का दिन
ऐसे में इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के बच्चों के लिए जश्न का दिन है. सीएम यादव की तारीफ करते उन्होंने कहा कि सदैव बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं. आज स्कूटी वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी छात्र और अधिकारी जुड़े हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूटी मिल रही है. इस दौरान बच्चे अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाएं और शिक्षकों व अभिभावकों के निर्देशों का पालन करें.
बच्चों के भविष्य के लिए राज्य सरकार कर रही कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के हित और प्रदेश के बच्चों के भविष्य के लिए राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा के साथ मेडिकल शिक्षा के स्तर पर कार्य कर रही है. इसके साथ ही आज इस कार्यक्रम के दौरान अनेकों अभिभावक अब सांदीपनि स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए प्रयासरत हैं. बता दें कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, प्रशासन देगी सहायता राशि