MP की टॉपर प्रियल द्विवेदी की बात सुनते ही सीएम मोहन यादव ने छात्रा का पूरा किया सपना, कहा- पढ़ाई की व्यवस्था…

CM Mohan Yadav : मध्‍य प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार और स्वर्णिम भविष्य के लिए कितनी संवेदनशील है इसका अंदाजा उस वक्त लगा, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक छात्रा के अपील करते ही उसकी आगामी शिक्षा की पूरी व्यवस्था कर दी. जानकारी देते हुए बता दें कि सीएम डॉ. यादव ने उसकी एजुकेशन की जिम्मेदारी लेने के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.

जल्द विकसित प्रदेशों में शामिल होगा मध्‍य प्रदेश

सीएम मोहन यादव के इस अंदाज ने मौके पर मौजूद सभी स्टूडेंट्स और लोगों का दिल जीत लिया. सीएम के इस अंदाज को देखकर स्टूडेंट्स ने कहा कि यदि मध्य प्रदेश सरकार इस तरह उनकी मदद करती रही तो प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्‍होंने ये भी कहा कि इस टैलेंट के आधार पर राज्य जल्द विकसित प्रदेशों में शामिल हो जाएगा.

मेधावी छात्राओं को दी छात्रवृत्ति 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अगस्त को भोपाल के निजी होटल में आयोजित ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2025’ वितरण कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि वर्तमान समय में मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपये हो गई है. जबकि वर्ष 2002-03 तक यह आय मात्र 11 हजार रुपए थी. इसके साथ ही औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए

ऐसे में सीएम डॉ. यादव का कहना है कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार तत्परता पूर्वक हर संभव प्रयास कर रही है. जानकारी के मुताबिक, 75 फीसदी से अधिक अंक लाने और स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की व्यवस्था की गई है.

प्रियल की वीआईटी में पढ़ाई की व्यवस्था करेगी राज्य सरकार

इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम आने वाली प्रियल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि वह आगे की पढ़ाई वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) से करना चाहती है, लेकिन आर्थिक परिस्थिति के कारण वह संभव नहीं हो पा रहा है. इस दौरान उन्‍होंने यह बात सुनते ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रियल की वीआईटी में पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी.

66 छात्राओं को किया गया सम्‍मानित

ऐसे में इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने 66 छात्राओं को सम्मानित किया. जानकारी के दौरान इसमें हर जिले की टॉपर छात्रा को 50 हजार रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र और प्रदेश में प्रथम आने वाली प्रियल द्विवेदी को एक लाख रुपये दिए गए और साथ ही इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रियल के स्कूल को भी एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया.

इसे भी पढ़ें :- क्या भारत की तरह चीन पर भी पेनल्टी लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? जेडी वेंस बोले- उसकी बात अलग है…

Latest News

बिल्लियां बन सकती हैं अल्जाइमर और डिमेंशिया की नई खोज की कुंजी, शोध में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

नवीनतम शोध में यह पता चला है कि बिल्लियों में डिमेंशिया की स्थिति इंसानों में अल्जाइमर रोग के समान होती है. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस संबंध में महत्वपूर्ण खोज की है, जो अल्जाइमर के इलाज के लिए नए मार्ग खोल सकती है.

More Articles Like This

Exit mobile version