बिहार की जनता को CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, 1 अगस्त से फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Free Electricity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा.

पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

यह लाभ जुलाई 2025 के बिल से लागू होगा. इस योजना से बिहार के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होने वाला है. मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की खपत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

नीतीश कुमार ने दी इस योजना की जानकारी

नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं, अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार इस कार्य में उचित आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. सीएम नीतीश ने कहा कि इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि बिहार में अगले तीन वर्षों में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी संभव हो पाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी.

रोजगार देने की भी कही थी बात

इससे पहले सीएम नीतीश ने बिहार में अगले 5 सालों में 1 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण करा रहा है, जिसे लेकर विपक्षी दल पुरजोर विरोध कर रहे हैं. बिहार मतदाता पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है. वहीं, बिजली को लेकर की गई घोषणा का बिहार के लोगों ने स्वागत किया है. कई लोगों का मानना है कि मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, मीन राशियों को आज मिलेगी गुड न्यूज, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version