बलरामपुरः मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन पर ईडी की शिकंजा कसने लगा है. उसके ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी है. गुरुवार की सुबह बलरामपुर जिले के मधपुर व उतरौला नगर में मौजूद छांगुर व उसके सहयोगियों नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन के ठिकानों पर ईडी की तकरीबन 20 टीमों ने छापेमारी की है.
छांगुर बाबा के इन ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार, ईडी ने छांगुर के 14 ठिकानों पर रेड की है, जिसमें 12 उतरौला में और मुंबई के दो ठिकानें शामिल हैं. गुरुवार सुबह 6 बजे ही ईडी की टीमें उतरौला पहुंच गईं. मधपुर, रेहरामाफी व उतरौला नगर में छांगुर के ठिकानों पर ईडी की 20 टीमें पूछताछ कर रही हैं. वही मुंबई के शहजाद शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. शहजाद शेख के खाते में एक करोड़ रुपए आए थे, जिसे अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया था.
नीतू को जमीन बेचने वालों के आवास पर पहुंची ईडी
छांगुर बाबा के साथ साये की तरह रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन खान के आवास पर सुबह ही ईडी की टीम धमक पड़ी. टीम करीब तीन घंटे से पूछताछ कर रही है. साथ ही नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले अन्य दो लोगों के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है.
इसके अलावा मनकापुर रोड पर स्थित बाबा ताजुद्दीन आश्वी बुटीक एवं आसीपिया हंसने हुसैनी कलेक्शन शोरूम पर छापेमारी की जा रही है. छांगुर के करीबियों के घर भी टीमें पहुंचकर पूछताछ कर रही हैं. ईडी की छापेमारी से उतरौला में अफरातफरी की स्थिति है.
धमकाने के आरोप में छांगुर के तीन शागिर्दों पर केस
मालूम हो कि मतांतरण पीड़ितों को धमकाने वाले छांगुर के तीन शागिर्दों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इनके खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई होगी. बलरामपुर में छांगुर के गुर्गों ने अब मतांतरण पीड़ितों को धमकाना शुरू किया है. मीडिया को बयान देने के लिए उन्हें सरकार बदलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने कम समय में ही अपना दायरा बढ़ा लिया था. कभी साइकिल और सेकेंड हैंड बाइक से चलने वाले छांगुर ने भारत के साथ खाड़ी देशों में भी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति खड़ी कर ली है.