युद्धविराम की 72वीं वर्षगांठ पर उत्तर कोरिया ने ‘दुश्मन विमान’ का मलबा किया प्रदर्शित, अमेरिका को दी चेतावनी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कोरियाई युद्ध (1950-53) में शामिल एक अमेरिकी लड़ाकू विमान के मलबे को प्रदर्शित किया. युद्धविराम समझौते की 72वीं वर्षगांठ से पहले इसका प्रदर्शन किया गया है.

आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा

उत्तर कोरिया के सबसे (North Korea) ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार, ‘रोडोंग सिनमुन’ ने बताया कि “दुश्मन के ठिकाने का यह मलबा” प्योंगयांग में पितृभूमि मुक्ति युद्ध के विजय संग्रहालय के कब्जे वाले हथियार हॉल में नए सिरे से प्रदर्शित होने के बाद, आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. प्रकाशित तस्वीरों और विवरणों से पता चलता है कि संभवतः यह मलबा कोरियाई युद्ध में शामिल एक अमेरिकी लड़ाकू विमान का है.

मलबे को बताया दुश्मन का विमान

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोडोंग सिनमुन’ ने कहा कि इसे पिछले साल येलो सी से बरामद किया गया था. तस्वीरों में वर्दीधारी छात्र प्रदर्शनी में रखे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मलबे को देख रहे हैं.
अखबार ने मलबे को “दुश्मन का विमान” बताया, जिसे जुलाई 1950 में कोरियाई युद्ध में तैनात होने के बाद से उनके हवाई क्षेत्र का चक्कर लगाने के बाद, पीपुल्स आर्म्ड फोर्सेस की बेतहाशा गोलाबारी में मार गिराया गया था.

अमेरिका को दी चेतावनी

समाचार एजेंसी ने “अमेरिकी आक्रमणकारियों के वंशजों” को भी चेताया और उनसे 1950 के दशक के सबक को न भूलने और “जल्दबाजी में कोई कदम न उठाने” की चेतावनी दी. इसमें कहा गया, “हमारे कब्जे वाले हथियारों के भंडार में अभी भी पर्याप्त जगह बची है.”

उत्तर कोरिया मनाने वाला है विजय दिवस का जश्न

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब उत्तर कोरिया 27 जुलाई को 72वें विजय दिवस का जश्न मनाने वाला है, जो 1953 के युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर की याद में मनाया जाता है जिसने तीन साल के कोरियाई युद्ध को रोक दिया था. इस वर्षगांठ से पहले, उत्तर कोरिया आमतौर पर अमेरिका के खिलाफ दुश्मनी भड़काता है, जिसने युद्ध के दौरान दक्षिण कोरियाई पक्ष की ओर से लड़ाई लड़ी थी, जबकि युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर को अपनी युद्ध विजय के रूप में चित्रित करता है.

ये भी पढ़ें- भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

Latest News

हर संभव मदद कर रही सरकार… यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

MEA spokesperson Randhir Jaiswal: यमन में भारतीय मूल की महिला नर्स निमिषा प्रिया को कल यानी 16 जुलाई को...

More Articles Like This

Exit mobile version