सीएम Nitish Kumar ने 6837 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी- ‘बिहार सरकार लगातार युवाओं को दे रही रोजगार’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (04 फरवरी) को बिहार सरकार के विभिन्न विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं एवं 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.

बिहार सरकार लगातार युवाओं को दे रही रोजगार: सम्राट चौधरी

डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद पत्रकारों से कहा, बिहार सरकार लगातार युवाओं को रोजगार दे रही है. 12 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य में 9 लाख 13000 नौकरी दी जा चुकी है. 2005 से 2020 चुक 7 लाख 50 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी थी. नीतीश कुमार जो कहते हैं वह कर रहे हैं. उन्‍होंने आगे कहा, लालू परिवार को अपनी उपलब्धि गिनवानी चाहिए. नीतीश कुमार की उपलब्धि पर क्या बात कर रहे हैं? नौकरी देने का क्रेडिट नीतीश कुमार का है. लालू परिवार ना ले.

क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह बढ़ता बिहार विकसित बिहार का उदाहरण है. आरजेडी के कई नेता थे और तेजस्वी यादव खुद पथ निर्माण मंत्री थे, लेकिन अपने विभाग में एक भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया था. एनडीए सरकार की गारंटी है युवाओं को रोजगार देना. तेजस्वी यादव अपने 15 साल के पिता के शासन काल की उपलब्धि को लेकर चुनाव में जाएं. नीतीश कुमार की नौकरी देने की उपलब्धि को अपना बताकर चुनाव में क्यों जा रहे हैं? विजय सिन्हा ने आगे कहा, तेजस्वी का ना विजन है ना कोई मिशन है. एक ही मिशन है भ्रष्टाचार को बढ़ाना और खुद आगे बढ़ना.

Latest News

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, PM मोदी होंगे चीफ गेस्ट

Greater Noida : 30 अक्‍टूबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन...

More Articles Like This

Exit mobile version