न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी, मुझे तूफानों से जूझने की आदत है- रेखा गुप्ता

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि वह किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं लगातार संघर्ष करती रहूंगी. CM रेखा गुप्ता ने शनिवार को श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

मुझे तूफानों से जूझने की आदत है..

CM रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अपने ऊपर हुए हमले के बावजूद उनकी हिम्मत और संकल्प पहले से और मजबूत हुए हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता के रूप में अपने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि मुझे तूफानों से जूझने की आदत है. जब मैं डूसू प्रेसिडेंट थी तो एक बार एक विरोध- प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकते समय एक समझदार व्यक्ति ने केरोसिन की जगह पेट्रोल डाल दिया था.

मैं किसी भी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं.

जिसके कारण मेरा चेहरा जल गया. मुझे एक- डेढ़ महीने इस हालात से गुजरना पड़ा था. कार्यक्रम में CM रेखा गुप्ता ने कहा कि छोटी उम्र में भी मेरा मानना ​​था कि आगे बढ़ते रहना चाहिए. आज दिल्ली की जनता की शक्ति और आशीर्वाद से मैं चुनौतियों का साहस के साथ सामना कर रही हूं. उन्होंने खुद को शक्तियों का अंबार बताते हुए कहा कि मैं किसी भी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं.

SRCC का शताब्दी लोगो भी लॉन्च

(SRCC) ने शनिवार को अपना 99वां वार्षिकोत्सव मनाया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने ऊपर हुए हमले के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कॉलेज का शताब्दी लोगो भी लॉन्च किया. इस मौके पर CM ने कहा कि देश और दिल्ली को बेहतर बनाने में हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की.

इसे भी पढें. मुंबई एयरपोर्ट पर 11 KG विदेशी गांजे के साथ दो यात्री गिरफ्तार, ट्रॉली बैग से मिला संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version