सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म और उपराष्ट्रपति को दिया महाकुंभ का निमंत्रण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें महाकुंभ का निमंत्रण दिया. सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ-2025 के लिए आमंत्रित किया. सीएम योगी ने विशिष्ट जनों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य, नववर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की.
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट में लिखा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा महाकुंभ 2025 में आगमन हेतु उन्हें आमंत्रित किया.” वहीं, सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हृदयतल से आभार राष्ट्रपति जी.”
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में विशिष्ट जनों को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. शनिवार को उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी. सीएम योगी ने सभी विशिष्ट जनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए.
रविवार को भी सीएम योगी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर विशिष्ट जनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया. उल्लेखनीय है कि महाकुंभ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. सीएम योगी और उनके मंत्रिगण विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
–आईएएनएस
Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This