CM Yogi : सावन के पवित्र माह की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन हेतु एक हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए. बता दें कि भोजन की पवित्रता और शुद्धता के लिए एफएसडीए को विशेष निर्देश दिए गए.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ रहें.
- पब्लिक एड्रेस सिस्टम से करें और शिव भजन भी बजें.
- शिवभक्तों के स्वागत को विशेष अवसरों पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा.
- महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के हों पुख्ता इंतजाम.
- चिकित्सा शिविर, भोजनालय, विश्रामालय, शौचालय की भी अच्छी व्यवस्था हो.
इसे भी पढ़ें :- इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त