Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जाएंगी राज्यसभा? इस राज्य से बनेंगी सांसद!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajya Sabha Election 2024: 27 फरवरी को देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने को है. इसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी. कांग्रेस इस बार सोनिया गांधी को राज्य सभा भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अभी ये तय नहीं है कि सोनिया गांधी हिमाचल से राज्यसभा जाएंगी या फिर राजस्थान से. खबर है कि दोनों जगहों के स्थानीय नेता चाहते हैं कि सोनिया गांधी वहां से नामांकन करें. कहा जा रहा है कि इस मामले में आखिरी फैसला राहुल गाधी से चर्चा कर के लिया जाएगा.

सोनिया जाएंगी राज्यसभा

जानकारी दें कि कांग्रेस वर्तमान में कई उलझनों से गुजर रही है. दरअसल, कांग्रेस किस सीट से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजे इसपर मंथन चल रहा है. कुछ नेताओं का कहना है कि वह (सोनिया गांधी) हिमाचल प्रदेश से नामांकन करें. वहीं, कुछ का कहना है कि कांग्रेस के पास राजस्थान में सरप्लस वोट हैं, इसलिए यहां से सुरक्षित तरीके से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस के 70 विधायक है और एक ही सीट है.

कब लिया जाएगा फैसला

जानकारी के मुताबिक इस बात पर लगभग राय बन गई है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन कल यानी 15 फरवरी को है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी कल राज्यसभा का नामांकन दाखिल कर सकती हैं. एक खबर और है कि सोनिया के राज्यसभा जाने को लेकर आखिरी फैसला दोपहर में राहुल गांधी से चर्चा के बाद लिया जाएगा.

रायबरेली से कौन होगा उम्मीदवार?

सोनिया गांधी वर्तमान में रायबरेली से सांसद हैं. अगर वह राज्य सभा सांसद बनती हैं, तो रायबरेली की लोकसभा सीट खाली हो जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी उम्मीदवार हो सकती हैं. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रियंका गांधी 2022 के विधानसभा में कुछ कमाल नहीं रच पाईं थी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी शिकस्त हुई थी.

यह भी पढ़ें: किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू, राजधानी की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात, पढ़िए अपडेट

Latest News

LoC Tension: पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौवें दिन एलओसी पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LoC Tension: शनिवार को लगातार नौवें दिन, पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भारतीय चौकियों...

More Articles Like This