COVID-19: भारत कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हाल ही सामने आए एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,000 से भी अधिक हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
भारत के कोविड-19 अपडेट के मुताबिक, इस समय देश में कुल 1009 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 752 मामले हाल ही में पुष्टि किए गए हैं. इस दौरान केरल में सबसे ज़्यादा 430 सक्रिय मामले हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 एक्टिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्यों में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
दो नए नए वेरिएंट भी मिले
इसके अलावा, कई शहरों में कोविड-19 के नए मामलों में स्पष्ट वृद्धि के बीच, देश में दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) के ताजा आंकड़ों से मिली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने की राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से मामले सामने आए हैं. हालांकि ज्यादातर मामले हल्के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है. इसके अलावा, कर्नाटक में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि सरकार जोखिम वाले मामलों की जांच समेत सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है.
वहीं, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति के कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां थीं. इसलिए हमने ऑडिट के लिए कहा है. हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि उनकी मौत केवल कोविड-19 की वजह से हुई.’’
इसे भी पढें:-टेक्सास में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, अमेरिकी वीजा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला