टेक्सास में दो पाकिस्‍तानी नागरिक गिरफ्तार, अमेरिकी वीजा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप देश में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई रहें है. इसी बीच टेक्सास में रहने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पाकिस्‍तानियों का कई वर्षो से बड़े पैमाने पर वीजा धोखाधड़ी और धनशोधन का कथित सरगना है.

पाकिस्‍तानी नागरिकों पर लगा ये आरोप

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, टेक्सास के उत्तरी जिले में एक संघीय ग्रैंड जूरी ने अब्दुल हादी मुर्शिद (39 वर्ष) और मुहम्मद सलमान नासिर (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पाकिस्‍तानी नागरिकों पर आरोप है कि उन्होंने वीजा धोखाधड़ी कर कई विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कराने और यहां रहने में मदद की.

दोनों पर लगाए गए आरोपों में अमेरिका को धोखा देने की साजिश, वीजा धोखाधड़ी, धनशोधन की साजिश शामिल है. इसके अलावा, मुर्शिद पर अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए गैर कानूनी तरीके को अपनाने के आरोप भी लगाए गए हैं.

मुर्शिद की जा सकती है नागरिकता

इसके अलावा, टेक्सास के उत्तरी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी लीहा सिमोंटन ने एक आधिकारिक ने बताया कि यह केवल पैसे के लिए नहीं था. इन प्रतिवादियों पर आरोप है कि उन्होंने आव्रजन के लिए एक संपूर्ण आपराधिक उद्यम तैयार किया है. मुर्शिद और नासिर ने फर्जी नौकरी के आधार पर आवेदन कर अमेरिकी वीजा योजनाओं का लाभ उठाया. उन्‍होनें कहा कि इन आरोपियों के दोषी पाये जाने पर उन्‍हें 20 सात तक की जेल हो सकती है, साथ ही मुर्शिद की अमेरिकी नागरिकता भी छीनी जा सकती है.

इसे भी पढें:-चीन-पाकिस्‍तान और रूस के साथ भारत के रिश्‍तों पर अमेरिका की बड़ी रिपोर्ट, परमाणु हथियारों का भी किया जिक्र

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This