दिल्ली में COVID-19 ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में मिले 99 नए केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Covid Cases in India: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल आया है. राजधानी में कोरोना के 104 मामले सक्रिय हैं. इनमें से 99 मामले पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं.

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है. केरल में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय मामले थे. लेकिन, एक ही हफ्ते में 99 मामले और बढ़े, जबकि 24 मरीज अब तक रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें केरल (+355), महाराष्ट्र (+153) और दिल्ली (+24) शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है, जिनमें महाराष्ट्र (+4) और कर्नाटक (+1) शामिल हैं. हालांकि, बहुत से राज्यों में कोई नया मामला या मौत नहीं दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं सबसे ज्यादा मरीज

इसके अलावा, कोविड-19 से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में 8,29,849, केरल में 6,84,927 और आंध्र प्रदेश में 2,32,635 में सबसे अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सबसे ज्यादा मौतें (कोरोना की पहली लहर से अब तक) : महाराष्ट्र (1,48,606), तमिलनाडु (38,086) और कर्नाटक (40,412) में हुई हैं. बता दें कि 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश में (4), छत्तीसगढ़ में (1), गोवा में (1), गुजरात में (76), हरियाणा में (8), कर्नाटक में (34), मध्य प्रदेश में (2), राजस्थान में (11), तमिलनाडु में (3) और तेलंगाना में (1) मरीज शामिल हैं.

सीएम गुप्ता ने लोगों को दिया आश्वासन

इस बीच, दिल्ली में कोविड-19 के (Covid Cases in India) मामले 100 के पार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है. सीएम गुप्ता ने कहा, “सभी अस्पतालों को दिशानिर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मामलों से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. यहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- UP: परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने धमकी, खाली कराया गया कार्यालय

Latest News

अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम… भारत ने एक साथ टेस्ट की 3 खतरनाक मिसाइल, टेंशन में आए दुश्‍मन देश

India Missile Test: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत अपनी सैन्‍य बल को और ताकतवर बनाने में लगा...

More Articles Like This

Exit mobile version